वाहिद खान मजशपुर/मनोरा
जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा से लगे जोगीमुरिया बस्ती में रह रहे कोरवा जनजाति के लोग चारों दिशाओं से घाने जंगल की बीच जिंदगी बसर कर रहे हैं। कोरवा जनजाति के लोग आज भी जंगल में आदिमानव के रूप में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मनोरा के आस्ता इलाके से कोसों दूर रह रहे पहाड़ी कोरवा परिवारों की जानकारी मिलने पर पायनियर की टीम इन परिवारों तक पहुंची और उनका हाल जाना जिसमें कई ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आए जिसमें सरकार के द्वारा पहाड़ी कोरवाओं के उत्थान के लिए खर्च किए गए करोड़ों-अरबों रुपए की पोल खुलती है।
3 फीट की गुफा में सहारा
यहां खुले आसमान के नीचे 3 फिट की लकड़ी से बने गुफा में एक दर्जन से अधिक कोरवा परिवार के लोग रह रहे हैं। विशेष रूप से बनाए गए लकड़ी की गुफाओं में तीर धनुष लिए जनजाति समुदाय के लोग 24 घंटे शिकार के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें ठंड, व बारिश में बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समुदाय के लोगो का कहना है कि ठंड में शीत गुफाओं मेंं घुस जाता है, बारिश के दिनों में गुफाओं के अन्दर पानी भर जाता है। जोगिमुरिया में रह रहे बच्चे बुजुर्ग पुरूष महिला भी है। कुछ दिनों से जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। शहरी क्षेत्रों में खासकर कच्चे व पक्के मकान में रहने वाले लोगो को कड़ाके की ठंड लग रही है। इससे यह अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि लकडिय़ों के गुफाओं में रह रहे कोरवा समुदाय के लोगो का हाल क्या होगा।
राशन कार्ड से वंचित पहाड़ी कोरवा
उनसे मिलने के बाद यह पता चला कि 10 परिवार में दो का राशनकार्ड बना है। ग्राम पंचायत से लगे जोगिमुरिया के कोरवा जनजाति के समुदाय के लोगों में से कई सालों से 6 परिवार वालों का राशनकार्ड और जॉब कार्ड तक नही है। शासन प्रशासन को यह पता भी नही कि जोगिमुरिया के लोग कई दिनों तक लॉकडाउन में खाली पेट सोना पड़ा है।
ये हैं राशन कार्ड से वंचित
जिनका राशनकार्ड नही है उनमें डेमलू कोरवा, रामा कोरवा, कमलेश कोरवा, राजकुमार कोरवा, जमनी कोरवाईन, फुलसाय कोरवा का नाम शामिल है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)