लेटलतीफी धान खरीदी से किसानो को धान रख रखाव की दिक्कत
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश होने की वजह से किसानों की फसलों को बहुत ही नुकसान हुआ है। रखरखाव के लिए पर्याप्त साधन जगह नहीं होना भी इसकी बड़ी वजह है। किसानों को धान खरीदी में लेटलतीफी के कारण किसानों के धान खेत खलियान में ही खुले आसमान के नीचे पड़े है और उनके घरों में रखने की जगह नहीं है। जिसके कारण से बेवजह अचानक से मौसम के बिगड़े मिजाज से किसान चिंतित है।
उन्होंने कहा कि किसान इन दिनों खेती के कार्यों में व्यस्त है। किसानों को फसल कई जगह पूरी तरह से भीग गई है। श्रीमती गीता घासी साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की लेटलतीफी धान खरीदी की वजह से किसानों को रखरखाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लेट से खरीदी करने की वजह से अपने पके हुए फसलों की धान की फसलों को देरी से मिजाई ,कुटाई कर रहे हैं। अगर सरकार जल्दी खरीदी प्रारंभ कर देती तो वह धान के फसले को बारिश से बच जाती।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)