रायगढ़.
कलेक्टोरेट परिसर के सृजन कक्ष में गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण एवं शहर विकास को लेकर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में महापौर सभापति नेता प्रतिपक्ष एमआईसी सदस्य पार्षद गणों एवं सामाजिक संगठन की उपस्थिति में बैठक रखी गई जिसमें सभी ने अपने अपने सुझाव दिए।
ज्ञात हो कि आगामी जनवरी माह में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण एवं शहर विकास की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कलेक्टर भीम सिंह ने सृजन कक्ष में बैठक ली जिसमें नगर निगम के महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी निगम आयुक्त आशुतोष पांडे एमआईसी सदस्य पार्षद एवं सामाजिक संस्था के सदस्यों ने अपना सुझाव रखा सर्वप्रथम कलेक्टर ने घर से सफाई की शुरुआत कहीं और घर के कचरे में गीला और सूखा कचरा अलग अलग कर देने कहा साथ ही दीदीयों को उनके सेवा का कर भी देने अपील किया। डेंगू बीमारी को ध्यान में रखते हुए एवं शहरवासियों को जागरूक करने पार्षद से निवेदन किया साथ ही शहर के नदी तालाब चौक चौराहे के सौंदर्यीकरण पर चर्चा किया। कोरोना को गंभीरता से लेते हुए दिशा निर्देशों का पालन करने कहा क्योंकि प्रतिदिन मृत्यु दर एवं पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है कलेक्टर ने निगमायुक्त आशुतोष पांडे को स्वच्छता से संबंधित समस्त गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए जागरूकता के कार्य योजना बनाने निर्देशित किए।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि नगर निगम के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठन और पत्रकार बंधु बैठक में उपस्थित थे स्वच्छता सर्वे जो होना है उसमें रैंकिंग सुधारें उसके अलावा वास्तविक रुप से हमारा शहर साफ दिखे गंदा ना दिखे जगह-जगह जो कूड़े के ढेर है वह ना रहे हैं सब को हटाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है और अगले दो महीने में इसे क्रियान्वित किया जाएगा आप सभी के सहयोग से सबसे ज्यादा नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि अब हम हर घर तक निगम की दीदी पहुंच रही हैं कूड़ा इक_ा कर रही हैं आपके घर जरूर आएंगे मेरा सभी से अपील है कि गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके दे ताकि उसकी प्रोसेसिंग आराम से हो सके सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है तभी इसको जनभागीदारी के रूप में बना पाएंगे और शहर को साफ रख देंगे व्यापारियों से भी निवेदन है कि दुकान के बाहर गंदगी ना करें। डस्टबिन रखें और निगम की टीम आएगी उन्हें कचरा दे। सामूहिक रूप से इस अभियान में सब के जुडऩे से सफलता मिलेगी अगले 60 दिन में हर रोज एक वार्ड की सफाई की जाएगी चाहे वह नाली हो गई हो सफाई किया जाएगा इसके साथ ही प्लास्टिक पर भी अभियान चलेगा कॉविड पर भी चर्चा हुई लोगों को जागरूक होना पड़ेगा मास्क और दूरी का ध्यान रखना है मृत्यु की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है सतर्कता जरूरी है पार्षद भी अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करें।
केलो को प्रदूषण मुक्त बनाने की प्लानिंग
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि कलेक्टर की उपस्थिति के साथ महापौर सभापति नेता प्रतिपक्ष एमआईसी सदस्य पार्षद गण एवं स्वैक्षिक संगठन के साथ बैठक हुई। जिसमें महत्वपूर्ण रूप से सफाई के लिए दिवाली के बाद अब महासफाई अभियान चालू किया जाएगा। हर वार्ड के पार्षद एवं नागरिक की भागीदारी होगी। केलो नदी को भी प्रदूषण मुक्त बनाने की प्लानिंग की गई है साथ ही डोर टू डोर कचरा एग्रीगेशन जो होता है गीला और सूखा कचरा को पृथक्करण करने के लिए बहुत तेजी से अभियान चलाया जाएगा। जहां डस्टबिन की आवश्यकता होगी वहां डस्टबिन भी देंगे रायगढ़ के सौन्दर्यीकरण के लिए अलग स्थानों को चिन्हित करके कार्य किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता वार्ड का प्रतियोगिता होगा। इसमें जिस की सर्वाधिक भागीदारी होगी उन्हें 26 जनवरी में मंत्री के हाथों पुरस्कृत भी किया जाएगा। श्रेष्ठ नागरिक भी चुने जाएंगे जो अपने वार्ड में सफाई का ध्यान रखेंगे। रामपुर डंपिंग यार्ड के लिए टेंडर हो गया है वह हरा भरा पार्क बनाया जाएगा। कचरे की रीसाइकलिंग होगी। उससे स्व सहायता समूह की महिलाओं की आय में निश्चित रूप से वृद्धि भी होगी।
बैठक में कई तरह की हुई चर्चांए
सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि स्वच्छता बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी। यह बैठक नगर निगम के स्वच्छता दीदी से लेकर जनप्रतिनिधि निगम के कर्मचारीगण जो अंबिकापुर गए थे वहां भी जो सफाई व्यवस्था है को भी देख कर आए थे भविष्य में भारत सरकार की ओर से भी स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी है तो इससे जो पॉइंट बने हैं उसमें चर्चा की गई है और उस पॉइंट के अलावा जो वार्ड में दैनिक समस्या रहती है उसके लिए भी पार्षदों ने कलेक्टर को ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर का रुझान रायगढ़ में आते ही आरम्भ से ही सफाई पर था। उन्होंने महासफाई अभियान का शुभारंभ भी कराया था। स्वच्छता सर्वे एवं शहर विकास की बैठक इस प्रकार उनकी शहर के प्रति स्वच्छता को लेकर अच्छी सोच है। पार्षद, कमिश्नर की तरह कलेक्टर के साथ चर्चा करते हुए अपनी बात रख रहे थे। उनके समस्याओं को कलेक्टर ने निराकरण के लिए तत्काल कमिश्नर को निर्देशित किए हैं जिस तरह से कार्य योजना बनी है यदि उसे अमल किया जाए तो अंबिकापुर से रायगढ़ आगे भी निकल सकता है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)