January 30, 2026

सड़क सुरक्षा हेतु ट्रक यूनियन संघ और बस संघ की हुई बैठक, जिला परिवहन अधिकारी ने काॅलेज से झलमला बस स्टैण्ड तक 30 किमी प्रति घंटे में वाहन चलाने हेतु किया निर्देशित

बालोद- शहर के आबादी क्षेत्र में निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने व सड़क सुरक्षा हेतु जिला परिवहन कार्यालय में ट्रक यूनियन संघ और बस संघ की बैठक आयोजित हुई। जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश कुमार रावटे ने बताया कि बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं तेज गति चालकों पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने बालोद काॅलेज से झलमला बस स्टैण्ड तक 30 किलोमीटर प्रति घंटे में वाहन चलाने हेतु संघ के सदस्यों को निर्देशित किया गया। उपस्थित समस्त ट्रक यूनियन एवं बस संघ के सदस्यों ने निर्धारित गति सीमा में वाहनों के चालन हेतु अपनी सहमति दी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।

Spread the love