बालोद- शहर के आबादी क्षेत्र में निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने व सड़क सुरक्षा हेतु जिला परिवहन कार्यालय में ट्रक यूनियन संघ और बस संघ की बैठक आयोजित हुई। जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश कुमार रावटे ने बताया कि बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं तेज गति चालकों पर कार्रवाई के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने बालोद काॅलेज से झलमला बस स्टैण्ड तक 30 किलोमीटर प्रति घंटे में वाहन चलाने हेतु संघ के सदस्यों को निर्देशित किया गया। उपस्थित समस्त ट्रक यूनियन एवं बस संघ के सदस्यों ने निर्धारित गति सीमा में वाहनों के चालन हेतु अपनी सहमति दी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)