October 8, 2024

शिवसेना के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर रायपुर महानगर के गुढ़यारी विकास नगर के युवाओं ने थामा शिवसेना का दामन

प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार करते हुए शिवसेना पार्टी के रीति नीति से अवगत कराते हुए सदैव जनहित के प्रति तत्पर रहने कहा गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव एच एन सिंह पालिवार जी के साथ रायपुर जिला महासचिव राहुल सोनवानी, बलौदा बाजार जिला उपाध्यक्ष हिरामणी यदु , नये शिवसैनिको में हिमांशु बघेल, रमेश कोशले,अमर परिडा, शोभित वर्मा, सिद्धार्थ साहू, देवेन्द्र यादव,गोलु साहू,हर्ष रजक, मयंक बघेल, निहाल बघेल, निक्की लहरें,संजु साहू,मोनु , कुलदीप लहरें, समीर, दानिस, दुर्गेश साहु, कृष्णा बंजारे,तानिष,सुमीत दुबे आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Spread the love