सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कारधानी बिलासपुर शहर में सरेआम व्यापारी की दुकान में घुसकर उससे मारपीट करने वाले आरोपियों पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है, तथा मामला बिलासपुर शहर के बस स्टैंड पर लगे एम वही मार्केट का है, तथा पूरा मामला सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद एवं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौपने के बाद भी इसमें ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है
मामला विगत दिनों बिलासपुर शहर के मध्य पुराना बस स्टैण्ड के पास एम वी मार्केट में स्थित बुजुर्ग कपड़ा व्यापारी मोतीलाला टहलयानी उम्र 62 वर्ष को उसी की दुकान में आधा दर्जन लोगों ने घुसकर मारपीट किया गया, जिसको पूरा बाजार देखता रहा लेकिन इतनी बड़ी घटना खुलेआम हुई,मारपीट इतनी भयानक थी कि किसी ने उस बुजुर्ग व्यापारी को बचाने का प्रयास नही किया, ये सब मामला सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी उच्च अधिकारियों को जांच करनी चाहिए और शहर में शांति भंग करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए जिससे शहर में अमन शांति बनी रहे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)