रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज दूसरा दिन है। विधानसभा के दूसरे दिन सदन में पक्ष विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है। सदन में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जहां एक ओर विपक्ष सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी। तो वहीं सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सीएम और मंत्री गण सदन के पटल पर विभिन्न पत्र रखेंगे। वहीं, ध्यानाकर्षण में स्मार्ट सिटी जीर्णोद्धार में देरी का मुद्दा गरमाएगा। बताया जा रहा है कि विधायक कुलदीप जुनेजा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। वही, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था का मुद्दा उठाएंगे। इस मुद्दे पर भी सदन में गरमा गरमी देखी जा सकती है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)