October 3, 2024

शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीन दिवसीय आयोजन हुए प्रारंभ

सक्ति- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में विश्विद्यालय के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार दिनांक 01 फरवरी से प्रारंभ होकर 03 फरवरी 2023 तक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता किया जाएगा,01 फरवरी को पहले दिन स्लो साइकिल रेस, एथेलेटिक्स, कुर्सी दौड़, कबड्डी का आयोजन किया गया ।2 फरवरी को पाक कला ,रंगोली,मेहंदी, चित्रकला, केशसज्जा का आयोजन किया जाएगा। 3 फरवरी को निबंध, वादविवाद, भाषण, क्विज, गायन का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी खेल प्रभारी डॉ डी पी पाटले द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ ए के चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रो शकुंतला राज, प्रो एस अनंत, प्रो अजय देवांगन, प्रो विजय देवांगन, प्रो ललित सिंह, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े, प्रो ऋतु पटेल, प्रो महेन्द्र यादव, प्रो सीमा साहू, प्रो ज्योति यादव, प्रो डॉ हरिशंकर, प्रो यज्ञ राठिया, और समस्त छात्र छात्राएं शामिल रहे, डॉ डी पी पाटले द्वारा बताया गया की सभी विधाओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।

Spread the love