सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित जेएलएन डिग्री कॉलेज का बिहान- वार्षिक उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से महाविद्यालय मैदान में किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस नूपुर राशि पन्ना होंगी,साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस एमआर आहिरे, शक्ति शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष राजा धर्मेंद्र सिंह, नगर पालिका शक्ति की पार्षद सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह एवं शक्ति शिक्षण समिति के सचिव रोहिताश चंद्र दोहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए जेएलएन डिग्री कॉलेज शक्ति की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शालू पाहवा ने बताया कि महाविद्यालय में होने वाले बिहान- 2023 वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सुबह 11:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ होगा,तथा सुबह 11:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, जिसमें महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी, महाविद्यालय परिवार ने समस्त गणमान्य नागरिकों को इस वार्षिक उत्सव समारोह में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है|
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)