September 17, 2025

एलआईसी के एजुकेशन सेमीनार के लिए जांजगीर के राहुल हुए सिंगापुर रवाना, 28 जनवरी तक रहेंगे सिंगापुर में 12 लाख सदस्यों में से केवल 250 सदस्य ही इस क्लब की रखते हैं पात्रता

क्ति- भारतीय जीवन बीमा निगम नैला शाखा के अभिकर्ता राहुल अग्रवाल कॉरपोरेट क्लब के अंतर्गत शैक्षणिक सेमिनार के लिए सिंगापुर रवाना हुए,राहुल अग्रवाल जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगापुर में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार में सहभागिता लेंगे, उल्लेखनीय हैं कि संपूर्ण भारत से भारतीय जीवन बीमा निगम में संपूर्ण भारत के 12 लाख अभिकर्ताओं में केवल 250 सदस्य ही इस क्लब के लिए योग्यता प्राप्त हैं यह क्लब जीवन बीमा निगम का सर्वोच्च क्लब हैं राहुल अग्रवाल कॉर्पोरेट क्लब के सदस्य होते हुए विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं यह भारतीय जीवन बीमा निगम नैला जांजगीर एवम जिले के लिए गौरव का विषय है राहुल अग्रवाल ने इस उपलब्धि एवं सफलता का श्रेय अपने समस्त बीमा धारकों गुरुजनों माता पिता एवं परिवार तथा मित्रों को दिया है राहुल अग्रवाल की यात्रा पर उनके मार्गदर्शक अजय मिश्रा शाखा प्रबंधक खुटे जी एवं अधिकारी कर्मचारियों एवं अभिकर्ता जनों ने बधाई प्रेषित की है यह शैक्षणिक सेमिनार 25 तारीख से 28 तारीख तक सिंगापुर मे आयोजित है|

 

Spread the love