October 3, 2024

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के नए निर्वाचन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ,सभी सदस्यों को पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से भेजी जा रही निर्वाचन की सूचना, चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल ने विधिवत प्रारंभ की है प्रक्रिया

बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 8 जिलों के महासभा के सदस्य ले सकेंगे निर्वाचन में भागीदारी

सक्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के निर्वाचन हेतु महासभा द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल ने महासभा के अंतर्गत सभी 213 सदस्यों को विधिवत स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्वाचन संबंधी सूचना देकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, तथा मतदाता सूची का भी सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है , संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर का निर्वाचन सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर के पत्र क्रमांक/प- 7022/ 05. 10 2007/ 559/ 2022 बिलासपुर दिनांक 22:12 2022 के निर्देशानुसार पंजीकृत नियमावली के नियम 12 के प्रावधानों के अनुरूप किया जा रहा है

तथा इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की समस्त प्रक्रियाएं एवं मतदान का कार्यक्रम श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में होगा तथा नियमावली नियम- 12 के प्रावधानों के अनुरूप संपन्न होंगे, जिसमें अध्यक्ष एक पद, उपाध्यक्ष 08 पद प्रत्येक जिले से एक, महामंत्री एक पद बिलासपुर मुख्यालय से, कार्यालय मंत्री एक पद बिलासपुर मुख्यालय से, मंत्री 8 पद प्रत्येक जिले से एक, संगठन मंत्री 08 पद प्रत्येक जिले से एक, कोषाध्यक्ष एक पद बिलासपुर मुख्यालय से होंगे तथा महासभा के संरक्षक एवं आजीवन सदस्य कार्यकारिणी के स्थाई सदस्य होंगे, प्रत्येक सदस्य संस्था के अध्यक्ष कार्यकारिणी के स्थाई सदस्य होंगे, चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त निर्वाचन के अतिरिक्त 21 सदस्य और मनोनीत किए जा सकेंगे

तथा नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि 23 जनवरी 2023 दिन- सोमवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, नामांकन पत्रों की समीक्षा, स्कूटनी 23 जनवरी 2023 दिन-सोमवार दोपहर 3:00 से 5:00 तक,वैध नामांकन पत्रों की घोषणा 23 जनवरी 2023 दिन- सोमवार शाम 5:00 बजे के बाद, नामांकन नाम वापसी 24 जनवरी 2023 दिन- मंगलवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, उम्मीदवारों के नाम की घोषणा- 24 जनवरी 2023 दिन- मंगलवार सुबह 3:00 बजे के बाद, मतदान यदि आवश्यक हो तो 29 जनवरी 2023 दिन- रविवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, मतगणना 29 जनवरी 2023 दिन- रविवार दोपहर 3:00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक, परिणाम की घोषणा- मतदान गणना के तुरंत बाद 29 जनवरी 2023 दिन- रविवार को होगी

चुनाव अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल के अनुसार महासभा के निर्वाचन संबंधी समस्त पत्रिकाएं प्रारंभ हो गई है, तथा सभी सदस्यों को सूचना दी जा चुकी है एवं आगे की कार्रवाई नियमानुसार विधि विधान पूर्वक की जाएगी, ज्ञात हो कि संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के 29 जनवरी को होने वाले निर्वाचन को लेकर बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर जिला, मुंगेली जिला,कोरबा जिला, जांजगीर- चांपा जिला, रायगढ़ जिला, शक्ति जिला एवं सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत महासभा के सदस्य ही इस निर्वाचन में भाग ले सकेंगे तथा वर्तमान संभागीय महासभा अग्रवाल महासभा के हो रहे निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाएं सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर के आदेशानुसार की जा रही है

Spread the love