सक्ती- पुलिस थाना जैजैपुर के अंतर्गत अपराध कमांक 205 / 2022,जिला सक्ती (छ०ग०) धारा 450,376(2)(J) (L)(N) भा.द.वि. 06 पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है,नाबालिक पीड़िता का दिमागी रूप से कमजोर एवं गुंगी बहरी होने का फायदा उठाकर लगातार दुष्कर्म कर 04-05 माह का गर्भवती करने वाला आरोपी थाना जैजैपुर की त्वरित कार्यवाही से गिरफ्तार हुआ है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.11.2022 के सुबह करीबन 08.00 बजे दिनेश बरेठ के द्वारा फोन कर बताया कि तुम्हारी भांजी गर्भवती हो गयी है। उसका लगभग 04-05 माह का गर्भ ठहरा होना गांव के महिला लोग पेट देखकर बता रहे है। आ जाओ बोलने पर दिनांक 08.11. 2022 के सुबह करीबन 09.00 बजे भाई एवं जीजा के साथ उसके गांव पहुंचे। जहां उसकी दीदी अपनी तीन बेटियों एवं एक बेटा के साथ रहती है। छोटी भांजी को छोड़कर सभी दिमागी रूप से कमजोर एवं गुंगे बहरे है। मंझली भांजी जो दिमागी रूप से कमजोर एवं गुंगी बहरी है एवं छोटी भांजी से पूछताछ करने पर बताये कि चमरा राम यादव उर्फ विधायक का अक्सर आना जाना रहता था उसी ने मंझली भांजी के साथ जबरन बलात्कार कर गर्भवती कर दिए है। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है
महिला संबंधी अपराधों में पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भापुसे) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन पर विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं प्रार्थी का कथन लिया जाकर पीड़िता एवं पीड़िता के परिजन का सहमति पत्र लेकर पीड़िता के गुप्तांग परीक्षण हेतु मुलाहिजा फार्म भरकर महिला डॉक्टर से गुप्तांग का परीक्षण कराया गया। जिसमें महिला डॉक्टर द्वारा पीड़िता को 24-26 सप्ताह का प्रेगनेंट होना तथा यूएसजी चेकअप हेतु जिला चिकित्सालय रिफर किये है। आज दिनांक 09.11.2022 को आरोपी चमरा राय यादव उर्फ विधायक के पतासाजी हेतु उसके सकूनत पर दबिश दिया गया जो सकूनत पर उपस्थित मिले जिसे तलब कर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया
आरोपी चमरा राम यादव उर्फ विधायक पिता बैशाखु राम यादव उम्र 42 वर्ष साकिन बर्रा भांठापारा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 09.11. 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.आर. टण्डन, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आर. सुरेश कुर्रे, राजेश यादव, श्याम हरवंश, अजय खैरवार, म.आर. राजकुमारी खरे का विशेष योगदान रहा है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)