October 13, 2025

सक्ती थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार गिरफ्तारी,महिला को छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

आरोपी को दिनांक 04 नवम्बर को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में,आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 401/22 धारा 452,354,294,506 भादवि पंजीबद्ध

सक्ती-पुलिस थाना सक्ति क्षेत्रांतर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04/11/2022 को अपने कंप्यूटर सेंटर में थी, तभी आरोपी अभिषेक हमारे कम्प्यूटर सेंटर आया और बुरी नियत से बाएं हाथ को पकड़ने लगा मना की तो माँ बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा, प्राथिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 401/22 धारा 452,354,294,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी अभिषेक उम्र 26 साल साकिन सक्ति थाना सक्ति के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से दिनांक 04/11/2022. के 16:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी, सउनि शंकर लाल साहू , प्र आर अजय प्रताप कुर्रे, म प्र आर . बिन्दु मति राज , आर .पुष्पनाथ भगत, मनोज लहरे, महेंद्र राठौर , म आर लष्मीन सिदार एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

Spread the love