January 29, 2026

नवरात्र के पंचमी तिथि को हुआ माता का भव्य जगराता

किरन्दुल-किरन्दुल के पुराना डबल स्टोरी बारसा कॉलोनी में  श्री नवदुर्गा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इस बीच पंचमी तिथि शुक्रवार रात को माता रानी के भव्य जगराता का आयोजन किया गया।जिसमें मध्यप्रदेश जबलपुर के दीपक मेहता एन्ड ग्रुप द्वारा माँ दुर्गा के बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना गाया गया जिसके बाद शेर पे सवार होके आजा सेरा वालिए,आमा पान के पातारी करेला पान के दौना वो एवं माता रानी के अन्य भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया एवं देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक बी के माधव,महाप्रबंधक एसबी सिंह,पार्षद कीर्ति राणा,समिति के अध्यक्ष कामता डेहरिया,सचिव दिल्ली राव,राजेन्द्र सक्सेना, धीरज माकन एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Spread the love