September 17, 2024

शारदीय नवरात्र के पांचवें दिवस की गई स्कंदमाता की पूजा

किरन्दुल-किरंदुल टाइप सी एवं टाइप थ्री में शारदीय नवरात्रि का पर्व भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नवदुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामादीन पटेल,सचिव गणपत नायडू ने बताया कि इस वर्ष 19 वां दुर्गोत्सव धूम धाम एवं भक्तिभाव से मनाया जा रहा है।तथा पंचमी तिथि पर आज माता के स्कंदमाता स्वरूप की विधिवत पूजा की गई। स्कन्दमाता पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वाली देवी हैं।स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं,जिसमें दो हाथों में कमल लिए हैं,एक हाथ में कार्तिकेय बाल रूप में बैठे हुए हैं और एक अन्य हाथ में मां आशीर्वाद देते हुए नजर आती हैं। मां का वाहन सिंह है लेकिन वह इस रूप में कमल में विराजमान रहती हैं।

Spread the love