शक्ति पुलिस जुटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में
सक्ती-शक्ति शहर के स्टेशन रोड में अशोक टॉकीज के बगल में ही स्थित जय भगवान किराना स्टोर्स में 19 सितंबर की रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा दुकान के काउंटर में स्थित गल्ले में रखें लाखों रुपए नगद चोरी कर लिए जाने की घटना हुई है, तथा उपरोक्त चोरी की घटना की जानकारी गल्ला किराना व्यापारी द्वारा 20 सितंबर की सुबह शक्ति थाने में दी गई, जिस पर शक्ति जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं नगर निरीक्षक कमल किशोर महतो सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है, तथा दुकान के संचालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है,तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय भगवान किराना स्टोर्स शक्ति में लगभग 170000/-रुपये की नगद रकम चोरों ने पार कर दी है
ज्ञात हो की शक्ति के स्टेशन रोड में जय भगवान किराना स्टोर किराने की थोक एवं चिल्हर की बड़ी दुकान है,तथा सूत्रों का कहना है कि दुकान संचालक द्वारा सोमवार को दिन भर वसूली में आई रकम को गल्ले में रख दिया गया था, तथा चोरों ने यह रकम पार कर दी
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)