January 18, 2025

शक्ति के गल्ला व्यापारी के यहां बीती रात्रि हुई लाखों रुपए की चोरी

शक्ति पुलिस जुटी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में

सक्ती-शक्ति शहर के स्टेशन रोड में अशोक टॉकीज के बगल में ही स्थित जय भगवान किराना स्टोर्स में 19 सितंबर की रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा दुकान के काउंटर में स्थित गल्ले में रखें लाखों रुपए नगद चोरी कर लिए जाने की घटना हुई है, तथा उपरोक्त चोरी की घटना की जानकारी गल्ला किराना व्यापारी द्वारा 20 सितंबर की सुबह शक्ति थाने में दी गई, जिस पर शक्ति जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं नगर निरीक्षक कमल किशोर महतो सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है, तथा दुकान के संचालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है,तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय भगवान किराना स्टोर्स शक्ति में लगभग 170000/-रुपये की नगद रकम चोरों ने पार कर दी है

ज्ञात हो की शक्ति के स्टेशन रोड में जय भगवान किराना स्टोर किराने की थोक एवं चिल्हर की बड़ी दुकान है,तथा सूत्रों का कहना है कि दुकान संचालक द्वारा सोमवार को दिन भर वसूली में आई रकम को गल्ले में रख दिया गया था, तथा चोरों ने यह रकम पार कर दी

Spread the love