October 3, 2024

समाज सेवी महेंद्र केजरीवाल ने करी सारगढ़- बिलाईगढ़ के प्रथम कलेक्टर राहुल वेंकट से मुलाकात

श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने करी कलेक्टर से मुलाकात

सक्ती- सारंगढ़ शहर में समाज सेवा,जन सेवा, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी होकर भागीदारी करने वाले कर्मठ समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल केजरीवाल ने 14 सितंबर को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रथम कलेक्टर राहुल वेंकट से श्री शांति सीता सेवा समिति के प्रतिनिधि के रूप में मुलाकात की, इस दौरान समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने नव पदस्थ प्रथम कलेक्टर राहुल वेंकट को नवीन जिले के गठन की शुभकामनाएं दी

महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में यह जिला तेजी से विकास करेगा, साथ ही इस नवीन सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप समस्त योजनाओं का लाभ मिलेगा तो वही नए जिले के नागरिकों को भी समय-समय पर आपसे मिलने का अवसर प्राप्त होंगा, इस अवसर पर नव पदस्थ कलेक्टर राहुल वेंकट ने भी समाज सेवी महेंद्र अग्रवाल केजरीवाल से आत्मीयता पूर्ण ढंग से मुलाकात कर उन्हें कहा कि आप सभी के सहयोग से हम मिलजुलकर इस नए जिले का नवनिर्माण करेंगे, साथ ही प्रशासन के सभी कार्यों में आप एवं आपकी जनकल्याणकारी कार्यों में अग्रणी होकर कार्य करने वाली संस्थाएं भी हमें समय समय पर अपना सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी अपेक्षा करते हैं

वही महेंद्र अग्रवाल केजरीवाल ने भी नवीन सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के समस्त नागरिक बंधुओं को भी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

Spread the love