January 18, 2025

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी अनंत चतुर्दशी की बधाई

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सभी प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। प्रथम पूज्य गणेश भगवान से प्रार्थना है कि सबके जीवन में सदा सुख एवं समृद्धि का संचार रहे, शांति रहे। आपकी कृपा बनी रहे।

अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को पूरे भारतवर्ष में एक शुभ पर्व के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हिंदू व जैन समाज के लिए संपूर्ण कामना पूर्ति हेतु अति शुभ दिन माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु जोकि जगत के पालन हारा हैं उनके रक्षा स्वरूप की पूजा करते हैं। इस शुभ दिन पर, पांडवों ने कौरवों के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए पूरे दिन का उपवास रखा और उन्होंने युद्ध जीत लिया। लोग अनंत चतुर्दशी के दौरान भगवान विष्णु के शाश्वत रूप सत्यनारायण की पूजा करते हैं। उत्सव के एक भाग के रूप में, लोग एक दिन का उपवास रखते हैं और पूजा करते समय पवित्र धागा बांधते हैं।

Spread the love