February 10, 2025

दुर्ग नवतनवा दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 03 सितम्बर 2022 से 

रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव उत्तर पूर्व रेलवे के लक्ष्मीपुर स्टेशन में दिया जा रहा है।
यह सुविधा दिनांक 08 सितम्बर 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा तथा दिनांक 03 सितम्बर 2022 को नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा -दुर्ग से लागू होगी जो आगामी 06 महीने तक रहेगी | गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, लक्ष्मीपुर स्टेशन 21.35 बजे पहुंचेगी तथा 21.37 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा –दुर्ग एक्सप्रेस लक्ष्मीपुर स्टेशन 09.11 बजे पहुंचेगी तथा 09.13 बजे रवाना होगी |

Spread the love