सक्ती- डभरा विकासखंड के चंद्रपुर शहर से लगे मिरौनी में श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 24 अगस्त को चंद्रपुर थाने की नगर निरीक्षक सतरूपा तारम द्वारा विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सेमिनार के माध्यम से जानकारी दी गई
इस दौरान नगर निरीक्षक सतरूपा तारम ने बताया कि सभी को अपनी सुरक्षा के लिए वर्तमान में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना चाहिए तथा यह एप्प जन कल्याण के लिए काफी सहायक है, तो वही आपातकालीन सुरक्षा की दृष्टि से भी हम पुलिस तक कैसे किसी भी घटना की तत्काल जानकारी दे सकते हैं, यह सभी इस ऐप के माध्यम से संभव है,तथा चंद्रपुर टी आई सतरूपा तारम ने ऐप के माध्यम से उसकी खूबियों की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाओं से भी इस संबंध में सवाल-जवाब भी किए गए तथा सेमिनार के दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त कर पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउनलोड करेंगे, साथ ही अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे
वहीं चंद्रहासिनी विद्यापीठ में पुलिस अधिकारियों के आगमन के दौरान विद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत/ अभिनंदन भी किया गया साथ ही उन्हें ऐसे सकारात्मक कार्यों के प्रति पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया
चंद्रहासिनी विद्यापीठ में पुलिस प्रशासन ने दी आपातकालीन सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)