January 29, 2026

27 अगस्त को श्री राधाकृष्ण मंदिर शक्ति में होगा रानी सती दादी जी का मंगल पाठ कार्यक्रम

श्री नारायणी सेवा समिति की संयोजिका हेमलता बंसल द्वारा करवाया जाएगा मंगल पाठ का कार्यक्रम

सक्ती- शक्ति की श्री नारायणी सेवा समिति की संयोजिका हेमलता बंसल द्वारा मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति के सहयोग से श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में 27 अगस्त को श्री रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें रानी सती दादी जी का मंगल पाठ पंकजा दीदी एवं प्रज्ञा दीदी अपने सुमधुर भजनों से संपन्न कराई गई

उक्तआशय की जानकारी देते हुए श्री नारायणी सेवा समिति की संयोजिका एवं आयोजक  हेमलता बंसल ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक मंगल पाठ होगा तथा रात्रि 7:00 बजे से भंडारा प्रसाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, हेमलता बंसल ने समस्त दादी भक्तों को इस मंगल पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

Spread the love