प्रेस क्लब की सम्पन्न बैठक में हुई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति
सक्ती-प्रेस क्लब शक्ति की एक बैठक प्रेस क्लब भवन में संपन्न हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी के लिए सभी सदस्यों की सहमति से नए अध्यक्ष के रूप में मनोज यादव को चुना गया तो वह सचिव के रूप में अजय अग्रवाल को दायित्व दिया गया, इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब शक्ति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा के कार्यकाल को सभी सदस्यों ने उनकी सक्रियता के लिए उनका आभार व्यक्त किया
साथ ही प्रेस क्लब शक्ति की नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में सुभाषचंद्र गर्ग एवं राजेश शर्मा बाबा को बनाया गया है, तथा अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीनदयाल शर्मा दीनू महाराज, कोषाध्यक्ष सौरभ गर्ग एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निरंजन यादव, मनोज दुबे, रवि गोयल,रवि पटेल, दीपक शर्मा को बनाया गया है, साथ ही प्रेस क्लब के विधिक सलाहकार के रूप में अधिवक्ता पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे एवं अधिवक्ता मनोज जायसवाल को बनाया गया है
प्रेस क्लब शक्ति की नवीन कार्यकारिणी के गठन के पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी गई तो वही नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा है कि प्रेस क्लब शक्ति के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे तथा सभी वरिष्ठ सदस्यों के निरंतर मार्गदर्शन में पत्रकार हितों के लिए शासन- प्रशासन से पहल करेंगे
साथ ही सभी सदस्यों को निरंतर मान- सम्मान मिलता रहे, इस दिशा में भी कार्य करेंगे, नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रेस क्लब भवन की साज-सज्जा के लिए स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के द्वारा 500000/-पांच लाख रुपये की राशि दी गई है जिसे जल्द ही स्वीकृत कराकर प्रेस क्लब के वर्तमान भवन को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रयास किया जाएगा
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)