September 18, 2024

बाबा बैजनाथ धाम से डाक बम यात्रा कर लौटने वाले शक्ति के डाक बम कांवरियों का किया गया स्वागत अभिनंदन

पूरे सावन भर प्रत्येक सोमवार को डाक बम के रूप में बैजनाथ का किया जलाभिषेक

सक्ति-पूरे भारत देश में ऐसे अनूठे शिवभक्त कावड़िए हैं जो कि पूरे सावन भर प्रत्येक सोमवार को सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल बाबा बैजनाथ धाम में एक निर्धारित अवधि में डाक बम के माध्यम से जलाभिषेक करते हैं, इसी तारतम्य में शक्ति शहर के भी ऐसे शिवभक्त डाक बम हैं जिन्होंने विगत कई वर्षों से निरंतर इस दिशा में अपनी आस्था व्यक्त की है,तथा 9 अगस्त को ऐसे ही शक्ति शहर के शिवभक्त डाक बम कांवरिया जो कि बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर वापस ट्रेन से लौटे

तो शक्ति के रेलवे स्टेशन में डाक बम श्री भगवान अग्रवाल, सावन अग्रवाल,रोहित गुप्ता का शहर के शिव भक्तों ने आत्मीय स्वागत किया तथा इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ से सुख, समृद्धि तथा यश- वैभव की कामना भी की गई एवं इस दौरान शक्ति के तीनों डाक बम ने बताया कि इस वर्ष भी बाबा बैजनाथ धाम में शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा गया तथा लोग अपने- अपने आस्था के साथ बाबा भोलेनाथ का दीदार कर रहे हैं,एवं पूरे देश भर के कोने-कोने से लोग वहां बाबा का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं,साथ ही इस वर्ष विदेशों से भी लोगों ने वहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ बैजनाथ जी का जलाभिषेक किया है

9 अगस्त को डाक बम के शक्ति आगमन पर शक्ति रेलवे स्टेशन में चिराग अग्रवाल लल्ली, रतिराम रितु अग्रवाल, दीपक सेवक रिकी, निखिल अग्रवाल, सुधीर सिंघल, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू,इलू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सहित काफी संख्या में अन्य शिव भक्त मौजूद रहे

Spread the love