सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 24 जुलाई को मां बमलेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ के होटल स्वागतम में किया गया, इस बैठक का आयोजन मंच की डोंगरगढ़ शाखा के आतिथ्य में किया गया था, बैठक का शुभारंभ अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ, तत्पश्चात आगंतुक समस्त पदाधिकारी/सदस्यों का एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का डोगरगढ़ शाखा की ओर से सम्मान किया गया डोगरगढ़ शाखा द्वारा मां बमलेश्वरी देवी ट्रस्ट डोगरगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा के मेहारिया जी का शाल- श्रीफल के माध्यम से सम्मान किया गया तो वहीं बैठक में शामिल सभी सदस्यों को स्मृति स्वरूप मां बमलेश्वरी देवी जी की फोटो प्रदान की गई, साथ ही मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर को अभिनंदन पत्र प्रेषित किया गया
इस दौरान डोगरगढ़ शाखा की ओर से विरेन्द्र अग्रवाल,मनमोहन अग्रवाल एवम कन्हैया अग्रवाल गुरुजी के नेतृत्व में सभी मंच के पदाधिकारी/ सदस्य एवं महिला इकाई के सदस्य भी मौजूद रहे, बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों से परिचय सम्मेलन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए तो वहीं मंच के संगठन को मजबूत बनाने हेतु भी कार्य योजना बना एवं निर्णय लिए गए तथा इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर, अग्रवाल समाज डोगरगढ़ के वरिष्ठ मेहारिया जी, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल, मां बमलेश्वरी देवी डोंगरगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के महामंत्री नितेश अग्रवाल, रायपुर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष संध्या अग्रवाल,डोंगरगढ़ महिला इकाई की अध्यक्ष अग्रवाल जी, डोगरगढ़ शाखा के वरिष्ठ वीरेंद्र अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल एवं कन्हैया अग्रवाल गुरुजी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम का मंच संचालन मनमोहन अग्रवाल एवम वीरेंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से करते हुए डोगरगढ़ शाखा द्वारा विगत 3 दशकों से किए जा रहे कार्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला,साथ ही वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के कार्यों में डोगरगढ़ की शाखा निरंतर सक्रिय है एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश अपितु अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से डोगरगढ़ के समाज ने अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान स्थापित की है,प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान आगंतुक अतिथियों के स्वागत में स्वल्पाहार एवं दोपहर लंच की भी व्यवस्था की गई
साथ ही बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारियों को मां बमलेश्वरी देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन कराए गए तथा दर्शन के पश्चात मां बमलेश्वरी देवी के मंदिर परिसर में स्थित कार्यालय में भी सदस्यों ने पहुंचकर उनसे मुलाकात की तथा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की, 20 जुलाई को डोंगरगढ़ में संपन्न बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के सभी प्रदेश के पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष, महिला विंग के पदाधिकारी एवं डोंगरगढ़ शाखा के बीच सभी पदाधिकारी/ सदस्य मौजूद रहे आगंतुकों का डोगरगढ़ शाखा की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया तथा बैठक के दौरान आगामी 13 एवं 14 अगस्त को रायपुर के श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धरमशाला वीआईपी रोड में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को सफल बनाने तथा 1 अगस्त तक विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा फार्म अनिवार्य रूप से रायपुर ऑनलाइन के माध्यम से प्रेषित करने का भी आग्रह किया गया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)