June 16, 2025

सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर: सदन में विधायक बृजमोहन अग्रवाल बोले – आप इस पर भी चर्चा कराएं

रायपुर। विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन का मामला जमकर गूंजा. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी 5 दिनों की हड़ताल पर हैं. आज सुबह से स्कूल बंद है. सरकारी कार्यालय बंद हैं. सभी विभागों के शासकीय कार्यालयों में ताला लगा हुआ है. बृजमोहन ने कहा कि डीए और अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से सरकार ने वादाखिलाफी की. घोषणा पत्र में जो वादे किए गए थे एक भी वादे पूरे नहीं किए गए.

हमने इस मामले में स्थगन लाया है, आप चर्चा कराएं. अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की हालत इतनी बदतर है कि हम चार-चार स्थगन पर चर्चा करना चाहते हैं. इस पर आसंदी ने कहा कि चार में चर्चा कैसे संभव है. इस पर बृजमोहन ने कहा कि संभव है.

Spread the love