मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल,महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष संध्या अग्रवाल तथा रायपुर जिला इकाई की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की रायपुर जिला महिला इकाई की ओर से 20 जुलाई को राजधानी रायपुर के नवीन स्कूल गुढ़ियारी में विद्यार्थियों को कॉपी, पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष संध्या अग्रवाल रायपुर, रायपुर जिला महिला इकाई की जिला अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल रायपुर, वंदना अग्रवाल, बबीता अग्रवाल सहित पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
इस दौरान रायपुर जिला महिला इकाई की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला शाखा द्वारा निरंतर राजधानी रायपुर में समय-समय पर रचनात्मक एवं सेवा के कार्य किए जा रहे हैं, तथा आज नवीन स्कूल गुढ़ियारी के 200 बच्चों को उन्हें काफी पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जा रहा है,इस अवसर पर मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल ने भी कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत बड़ा पुण्य का काम है, तथा आज शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है, एवं शिक्षा को लेकर जहां और अधिक जन जागरूकता की आवश्यकता है, तो वही विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल में आए तथा कक्षा में अपने गुरुजनों की बातों को आत्मसात करते हुए उन्हें ग्रहण करें
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई की ओर से समस्त विद्यार्थियों को भी नियमित रूप से स्कूल आने तथा स्कूल में अनुशासन का भी पालन करने की बात कही गई इस अवसर पर नवीन स्कूल गुढ़ियारी के शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं प्रबंधन समिति के सदस्य भी मौजूद रहे तथा स्कूल के विद्यार्थियों में भी शैक्षणिक सामग्री को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा विद्यार्थियों ने भी छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच महिला इकाई रायपुर के सभी पदाधिकारी /सदस्यों का आभार व्यक्त किया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)