राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज दोपहर के वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. रोहिणी इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल बालभारती पब्लिक स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस के अंदर जो बच्चे मौजूद थे उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया और अब सभी बच्चे और चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बस में कुल 21 बच्चे सवार थे.
कई और गाड़ियां आग की चपेट में आईं
रोहिणी सेक्टर 7 के एक स्कूल की बस में भीषण आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को रवाना किया गया और अब लगातार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रोड के दोनों तरफ खड़ी हुई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की वजह से जो नजदीक खड़ी हुई 3 गाड़ियां थी उसमें भी आग पहुंच गई और उन गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है.
More Stories
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन