विधायक चंदेल ने सपत्नीक लगवाया कोरोना का बूस्टर डोज
चंदेल ने सभी नागरिकों से बूस्टर डोज लगवाने की करी अपील
सक्ति-जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक, छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ने जिला चिकित्सालय जांजगीर पहुंचकर कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु बूस्टर डोज लगवाया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी प्रमिला चंदेल ने भी कोविड के बचाव हेतु बूस्टर डोज लगवाया
विधायक चंदेल ने क्षेत्र व अंचल के सभी नागरिकों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, अतः हम सभी लोग कोविड से बचाव के लिये मास्क का उपयोग करें, हाथ को समय-समय पर साबुन व सेनिटाईजर से ठीक से साफ रखें। इसके साथ विधायक चंदेल ने सभी नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ हम सब लोग शासन व प्रशासन का सहयोग करें एवं बूस्टर डोज जरूर लगवायें
चंदेल ने कहा कि हम स्वयं सुरक्षित रहे व अपने परिवार को सुरक्षित रखें तथा आम जनता से इस बात का विनम्र आग्रह किया है,उन्होंने क्षेत्र, अंचल के सभी जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं व सभी संगठनों से विनम्र निवेदन किया है कि वे जनता के बीच जाकर बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह करें
उल्लेखित हो कि भारत देश में कोविड-19 महामारी के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर इसका टीकाकरण किया गया तथा वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो पूरे देश भर में 200 करोड़ 2 अरब से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है, एवं केंद्र की सरकार ने 15 जुलाई 2022 से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 75 दिनों तक देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड महामारी से बचाव की दिशा में जिन लोगों को दो-दो डोज लग चुकी है, उन्हें निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही है, तथा पूर्व में बुस्टर डोज का टीकाकरण सिर्फ वरिष्ठ जनों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही किया जा रहा था, किंतु अब 18 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी, बशर्ते जिन्होंने पूर्व में दो कोविड-19 का टीकाकरण करवा चुके हैं, उन्हें ही बूस्टर डोज लगेगा तथा 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को भी निर्धारित अलग-अलग कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की दृष्टि से स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं को भी इस टीकाकरण कार्य में अधिक से अधिक आगे बढ़ कर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही जा रही है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)