July 11, 2025

बाराद्वार शहर में 24 जुलाई को होगा देश के प्रसिद्ध श्याम भजन गायकों का जमावड़ा

बाराद्वार के श्री मटरू सेठ ब्रिक्स प्लांट परिसर में आयोजित सुमिरन कार्यक्रम में पहुंचेंगे देश के प्रख्यात भजन गायक

सक्ति- बाराद्वार शहर के श्री मटरू सेठ ब्रिक्स प्लांट परिसर जैजैपुर रोड बाराद्वार में 24 जुलाई 2022 को रात्रि 7:15 बजे से विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें श्री रामगोपाल दास जी महाराज मारुति धाम देवघाट के पावन सानिध्य में एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम के ट्रस्टी तथा खाटू श्याम के निज मंदिर सेवक पुजारी मानवेंद्र चौहान की गरिमामय उपस्थिति में उपरोक्त भजन संध्या कार्यक्रम होगा

जिसमें प्रमुख रुप से देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक शामिल होंगे, उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वृहद रूप से तैयारियां की जा रही हैं, एवं जैजैपुर रोड स्थित सेठ मटरू ब्रिक्स प्लांट परिसर में वृहद रूप से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, तथा बाबा श्याम का भव्य दरबार भी सजाया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर बाबा की पूजा अर्चना तथा ज्योत प्रज्वलित होगी

24 जुलाई को बाराद्वार शहर में होने वाले आयोजन संबंधी जानकारी के लिए–9425230244, 9301971002 तथा 7000187054 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

बाराद्वार शहर में 24 जुलाई को आयोजित इस सुमिरन कार्यक्रम को लेकर श्याम प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्याम प्रेमी इस भजन संध्या में पहुंचेंगे, आयोजन समिति द्वारा भी श्याम प्रेमियों के आने को लेकर वृहद रूप से व्यापक व्यवस्थाएं भी की जा रही है, तथा आयोजन समिति के सदस्यों ने समस्त श्याम भक्तों, प्रेमियों को सपरिवार इस सुमिरन कार्यक्रम में पहुंचकर भजन संध्या का आनंद लेने की अपील की है

Spread the love