December 10, 2024

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले की जिला कार्यसमिति की बैठक 19 जुलाई को संपन्न

भाजपा ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से राष्ट्रपति पद हेतु अपना उम्मीदवार घोषित कर उठाया ऐतिहासिक कदम– गिरधर गुप्ता जिला संगठन प्रभारी भाजपा

प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता रहे मौजूद

24 जुलाई को भारत के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को भाजपा कार्यकर्ता मनाएंगे बड़े उत्सव के रूप में

सक्ति-भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला कार्यसमिति की बैठक 19 जुलाई को जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर चांपा में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता एवं अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी,भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव तथा पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू का पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला भाजपा महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने विस्तार पूर्वक बैठक के विषय पर प्रकाश डाला साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने का आग्रह किया

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी को मंडल स्तर पर नियमित रूप से बैठकों का आयोजन करना है, तथा 24 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होना है, तथा हम सभी को इसे उत्सव के रूप में मनाते हुए एनडीए सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना है, साथ ही रायपुर में प्रस्तावित भारतीय जनता युवा मोर्चा के जन आंदोलन में भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को साथ ले जाना है, चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर हमको प्रतिमाह सुनना है तथा इस हेतु लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करना है, वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता ने भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग से अपना प्रत्याशी द्रोपती मुर्मू को घोषित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, तथा आज भारतीय जनता पार्टी सर्व वर्ग का सम्मान करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है,एवम 21 जुलाई को जिले के सभी मंडलों में अनिवार्य रूप से हम मंडलों की बैठक लें, तथा 22 जुलाई को विकासखंड स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों की खाद, बिजली समस्याओं को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है, तथा इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिंहदेव द्वारा विगत दिनों दिए गए पंचायत विभाग से अपने इस्तीफे के मुख्य विषयों को हमे आम जनता के बीच ले जाएं तथा जिस तरह से पंचायत मंत्री ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास की स्थिति को बताया है, उसे हमें आम जनता को बताना होगा, जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक मंडलों में सक्रियता के साथ सभी कार्यकर्ता कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करें एवं नियमित रूप से बूथ स्तर की भी बैठके ले

 

जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने भी मंडल अनुसार बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की, तथा आजीवन सहयोग निधि एवं समीक्षा पत्र को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की, बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने कहा कि पार्टी द्वारा आने वाले दिनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए हैं, जिसका हम सभी को बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ क्रियानवन करना है एवं प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का सजगता के साथ निर्वहन करें

जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने भी आगामी दिनों में विधानसभा एवं प्रदेश स्तर पर भाजयुमो द्वारा आयोजित आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी पार्टी जनों को युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम में सहयोग करने का आग्रह किया, बैठक में भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठओं के मंडलों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष/ महामंत्री एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे

Spread the love