September 17, 2024

रोटरी क्लब ऑफ क्वीन्स बिलासपुर की नवगठित कार्यकारिणी का 18 जुलाई को संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह

नवनियुक्त प्रेसिडेंट वंदना सिंह सहित टीम ने ली शपथ,रोटरी क्लब ऑफ क्वीन्स बिलासपुर ने एक बच्ची की नर्सिंग पढ़ाई एवं दो बच्चों की पढ़ाई की राशि सौंपी पदाधिकारियों को

प्रेसिडेंट वंदना ने शपथ ग्रहण के बाद कहा– पूरी टीम के सहयोग से वर्ष भर करेंगे सक्रियता के साथ कार्य

सक्ति– 18 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस का होटल शिवा इन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ,जिसमे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी ,और विशेष अतिथि असिस्टेंट गवर्नर योगेश बेरीवाल , फर्स्ट लेडी विशाखा रस्तोगी,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जयसवाल उपस्थित थे

अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट वंदना सिंह,सेक्रेटेरी रश्मि जैन, ट्रेसरेर सीमा ठाकुर को शपथ ग्रहण कराया गया , बोर्ड ऑफ मेंबर्स की घोषणा के साथ नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। नई अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा की वे अपने सत्र भर के नए प्रोजेक्ट्स पर अपनी पूरी टीम के सहयोग से सक्रिय रूप से काम करती रहेंगी

कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर ने रोटरी क्वींस की प्रशंसा करते हुए आगे के लिए प्रोत्साहित किया , मुख्य अतिथि शशांक रस्तोगी ने रोटरी क्वींस को ग्लोबल ग्रांट हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।रोटरी क्वींस ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया साथ ही एक बच्ची की नर्सिंग की पढ़ाई के लिए तथा दो बच्चों को साल भर की पढ़ाई के लिए सहायता राशि प्रदान किया

अपने शपथ ग्रहण समारोह मे रोटरी क्वींस ने न्यू डे बैंड को भी प्रमोट किया, जिन्होंने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।इस पूरे कार्यक्रम में रोटेरीयन प्रेरणा सुराना,शिल्पी चौधरी ,रुचिका कौर, संगीता चोपड़ा ,नेहा गोविंदानी , डा. प्रकृति वर्मा , स्वाति श्रीवास्तव और चंदन चोपड़ा का पूर्ण सहयोग रहा । रोटेरीयन रिंकी गांधी,भारती सलूंके ,मनजीत सिग, हरलीन कौर, आँचल अगिचा, संगीता सिंह, डॉ अंतरा चंद्राकर ,रिंकी उपवेज़ा,रेनू अग्रवाल ,भावना चोपड़ा,अलका अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहें

Spread the love