December 13, 2024

सक्ति के दृष्टि बाधित विशेष विधालय सक्ती में लीनेस चेयरपर्सन डॉ. शालू पाहवा ने प्रदान किया वॉटर कूलर

स्व. श्री पाहवा की जी की पुण्य स्मृति में लगाया गया वाटर कूलर

सक्ति-सेवा कार्यों एवं रचनात्मक कार्यों के लिये सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाली ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की चेयरपर्सन डा.शालु पाहवा ने लीनेस क्लब के सदस्यो की उपस्थिति में दृष्टि बाधित विशेष विधालय सक्ती में स्व.श्री पाहवा जी की पुण्यतिथि में विधालय के व्यवस्थापक आदिले सर को शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में वाटर कूलर प्रदान किया गया

पाहवा के द्वारा पूर्व में भी संस्था को कूलर प्रदान किया जा चुका है,बच्चे भी अपने बीच लीनेस क्लब के सदस्यो को पाकर बहुत खुश नजर आये और सभी सदस्यो का ताली बजाकर और भजन गाकर स्वागतकिया, पाहवा ने भी सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि इन बच्चों की सेवा करना परमात्मा की सेवा से कम नहीं

बच्चों को बिस्किट,चाकलेट दिया गया इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष  सुषमा जायसवाल,लक्ष्मी पाडेय,गंगा राठौर,रामकुअंर साहु,लता नायक ,अनीता सिहं,निधिसिंह,गोपी जायसवाल,अल्का कंवर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Spread the love