August 30, 2025

नहीं रहे शक्ति के जगदीश प्रसाद गर्ग,11 जुलाई की रात्रि रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हुआ निधन

सक्ती-शक्ति शहर के बुधवारी बाजार गोपाल टॉकीज रोड वार्ड क्रमांक-06 निवासी प्रतिष्ठित फर्म-लक्खीराम जगदीश प्रसाद गर्ग (,बर्तन वाले) के संचालक राजेंद्र गर्ग (गोयल हीरो शक्ति), उमेश गर्ग एवं गोपाल गर्ग के पूज्य पिता जगदीश प्रसाद गर्ग का 11 जुलाई की रात्रि रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया

जगदीश प्रसाद गर्ग का अंतिम संस्कार 12 जुलाई की सुबह स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में विधि- विधान पूर्वक किया गया, तथा मुखाग्नि उनके जेष्ठ सुपुत्र राजेंद्र गर्ग ने दी, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास गोपाल टॉकीज रोड शक्ति से निकलकर गौरव पथ, अग्रसेन चौक,बाराद्वार रोड होते हुए मारवाड़ी मुक्तिधाम पहुंची, अंतिम संस्कार यात्रा में काफी संख्या में उनके परिवार जन एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

जगदीश प्रसाद गर्ग के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा जगदीश प्रसाद गर्ग दशकों से बर्तनों के थोक एवं चिल्लर व्यापारी के रूप में पूरे क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठित व्यापारी हैं, तथा जगदीश प्रसाद गर्ग शक्ति के दैनिक भास्कर संवाददाता पुरुषोत्तम कुमार अग्रवाल एवं अधिवक्ता मनोज अग्रवाल के ताऊजी थे

Spread the love