एसडीएम शक्ति से 7 जुलाई 2022 को की गई शिकायत में सभी मजदूरों को छुड़ाने की की गई है मांग
सक्ती-नवीन शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के निवासी होरीलाल उरांव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति को 7 जुलाई 2022 को एक पत्र प्रेषित कर अड़भार के करीब 24 मजदूरों के हरियाणा में ईट भट्टा मालिक द्वारा बंधक बनाए जाने की जानकारी देते हुए उन्हें शीघ्र ही छुड़ाने की बात कही है
तथा पत्र में होरीलाल उरांव ने बताया गया है कि ईट भट्टा मालिक द्वारा सभी मजदूरों को बंधक बनाकर उन्हें प्रताड़ना दी जा रही है, उरांव के अनुसार हमारे अड़भार से हरियाणा ईट भट्टे एच. बी. सी. नटरावन मे कमाने जाने के लिये मजदूर गये है, जिसमें बच्चे,बड़े एवं महिला/ पुरुष सहित कुल 24 सदस्यगण है
बंधक मजदूरों का नाम इस प्रकार है– रवि उरांव उम्र 38, 2. कुन्तीला बाई उम्र 35, 3. रोशनी कुमारी उम्र 17 4. रागनी कुमारी उम्र 13 वर्ष, 5. रामू उरॉव उम्र 39 6. प्रेम कुमारी 36 वर्ष 7. फिरत कुमार 17 वर्ष 8. पिन्नी कुमारी उम्र 16 9. फिरतु 35 वर्ष रामकुमार उम्र 35 वर्ष,राजुकुमारी 25, आशना कुमारी 4 वर्ष, दीपक कुमार 23 वर्ष, अनिता 14, मंगली बाई 45, चैतराम 55 वर्ष राम बाई 53 छेदी राम 55 द्रोपती बाई 45, तुलसी कुमारी 15 गुडिया कुमारी 10 पिंसी कुमारी, गरिमा कुमारी उम्र 5 वर्ष इन सभी लोगो को हरियणा में ईट भट्ठे पर बंधक बनाकर ईट भट्टे का मालिक द्वारा रखा गया है
आवेदक होरीलाल उरांव के अनुसार। सजदूरो द्वारा घर आने की बात कहते है तो बहुत मारपीट एवं प्रताडना की जा रही है। तथा यह ईट भट्टे का मालिक 1 राजेश राणा 2. पुत्र सूर्या राजा के द्वारा मारपीट किया जाता है,एवम मजदूरों की राशि भी ईंट भट्ठा मालिक के द्वारा नही दी जा रही है,श्री उरांव ने उक्त सभी मजदूर को इनसे छुडाने का आग्रह किया है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)