September 17, 2024

शिकायत पर स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने गुंडरदेही ओपन स्कुल के व्याख्याता को किया निलंबित वही प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी के निर्देश, डॉ. टेकाम बोले: बैगलेस डें में निजी स्कूल भी शामिल….. देखें वीडियों

बालोद– प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर कक्षा पहली, 6वी, 9वी के नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत अभिन्दन किया। इस दौरान उन्होंने 20 लाख रूपए के लागत के सभागार, 8 लाख 34 हजार रुपए लागत के पुस्तकालय भवन, 6 लाख 83 हजार रूपए की लागत के प्रयोगशाला भवन, 6 लाख 34 हजार रूपए की लागत के कला एवं सांस्कृतिक कक्ष सहित कुल 41लाख रुपए की लागत के कुल 4 नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथलेश नुरेटी, एसपी जितेंद्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, कृष्णा दुबे, प्रमोद दुबे, राजेश बाफना, सागर साहू, प्रभारी एडीएम भूपेंद्र श्रीवास, एसडीएम प्रेमलता चंदेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण व स्कूल के छात्र-छात्राएं, स्कूल के स्टॉफ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर मंत्री डॉ. टेकाम ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए स्वेच्छानुदान निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। वही शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने गुंडरदेही ओपन स्कूल के प्रभारी व्यख्याता कोमल सिँह कुल्हारे क़ो निर्धारित शुल्क से अधिक शिक्षण शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा शासकीय उच्चतऱ माध्यमिक विद्यालय गुंडरदेही के प्रचार्य के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने की घोषणा मंच से की। बैगलेस डें में निजी स्कूल को शामिल किए जाने और नियमो का पालन करने की बात भी डॉ. टेकाम ने कही। मंत्री डॉ. टेकाम में कहा कि शनिवार को बच्चों को योग, व्यायाम, खेलकूद सांस्कृतिक आदि गतिविधियां कराई जाएगी। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रुचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।

Spread the love