डॉक्टर्स डे के मौके पर मिट्टी के गुल्लक से चिकित्सकों का किया गया सम्मान,गुल्लक के पैसों से सेवा के काम करेगी रोटरी क्लब आफ क्वींस बिलासपुर
नए सत्र की अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा– सभी के सहयोग से सेवा एवं रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला का होगा तेजी से विस्तार
सक्ती– बिलासपुर शहर में सदैव सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था रोटरी क्लब आफ क्वीन्स बिलासपुर के नए सत्र की कार्यकारिणी के गठन के साथ ही आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के मौके पर सेलिब्रेशन के द्वारा रोटरी क्लब आफ बिलासपुर क्वींस की नवगठित टीम ने अपना कार्यकाल प्रारंभ किया
क्लब की प्रेसिडेंट वंदना सिंह सेक्रेटरी रश्मि जैन ,ट्रेसरेर सीमा ठाकुर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत डॉक्टर डे सेलिब्रेसन से की,01 जुलाई की सुबह 6.30 से होटल मसाला में कार्यक्रम की शुरुआत 25 आमंत्रित डॉक्टरों के स्वागत द्वारा किया गया, जिसमे प्रारंभ में वॉर्म अप प्रोग्राम में जुंबा, एरोबिक्स और डांस का डॉक्टरों ने आनंद लिया, साथ ही उन्होंने विभिन्न मनोरंजक गेम्स भी खेले जिसमे म्यूजिकल चेयर और मलहम गेम था, जिसमे डॉक्टरों को बहुत महान आया। डॉक्टरों ने अपने कुछ अनुभव साझा किये
डांस मस्ती के बाद स्वादिष्ट स्वल्पाहार का भी आयोजन था,पूरा कार्यक्रम सुबह 6.30 से 9 बजे तक चला, जिस पर उपस्थित सभी ने बहुत एंजॉय किया, सभी डॉक्टरों को मिट्टी के गुल्लक दिया गये, जिसमे वो पैसे जमा करके रोटरी क्वींस को देंगे,जिसे समाज सेवा के कार्य में खर्च किया जाएगा
इस पूरे आयोजन और रोटरी क्वींस के फेलोशिप प्रोग्राम को सभी डॉक्टर्स ने बहुत सराहा,उनके आज के दिन की शुरुआत एक नई ऊर्जा , नए जोश व नए उमंग के साथ हुई । डॉक्टर्स ने रोटरी क्वींस को भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता व सहयोग देने का आश्वासन भी दिया, इस प्रकार नए रोटरी सत्र 22-23 का शुभारंभ बहुत ही ऊर्जामय , खूबसूरत सुबह के साथ हुआ
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)