December 10, 2024

रायपुर रेल मंडल के 27 रेलकर्मी 30.06.2022 को सेवानिवृत्त हुए

रायपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 27 रेलकर्मियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवा निवृत्ति का समस्त भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से, प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मेडल आदि दिनांक 30.06.2022 को वितरित किया गया।

रेलवे इंस्टिट्यूट डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में आयोजित समारोह में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, रायपुर ( उदय कुमार भारती) सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी, ( सुशील कुमार लकड़ा) सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन एवं बंदोबस्त अनुभाग के वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक तथा अन्य कल्याण निरीक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रेल की सेवा के दौरान आपने अपने दायित्वो का निर्वहन बहुत अच्छे से किया है। उन्होंने सभी को सेवानिवृति के पश्चात सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

रायपुर रेल मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कुल 8,17,82,714/- राशि का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से किया गया।

Spread the love