July 1, 2025

किरंदुल पाढ़ापुर मुक्तिधाम की जीर्णोद्धार कार्य हेतु मुख्यमंत्री ने की घोषणा

किरंदुल-किरंदुल पाढ़ापुर में स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार एवम व्यवस्था तथा सौंदर्यीकरण कार्य अब जल्द ही पूर्ण करवाई जायेगी।बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।जिसमें मुख्य रूप से मुक्तिधाम स्नानागार अस्थि विसर्जन हेतु चेक डैम का निर्माण सैड का मरम्मत कार्य एवं दाह संस्कार के पश्चात बचे अवशेषों का निपटान करने हेतु पीट का निर्माण दाहसंस्कार में प्रयुक्त किये जाने वाले गोबर के कंडे लकड़ी को रखने के लिए शेड निर्माण का प्रथम चरण कार्ययोजना में शामिल किया गया।जिसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने आज उक्त स्थल का निरीक्षण किया एवं अध्यक्ष ने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा एस्टीमेट बनाकर जिला प्रशासन को दिया जाएगा। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष बाल सिंह कश्यप,उपअभियंता तीरथ राम सिन्हा तपन दास एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

Spread the love