छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 5 जून को जांजगीर में
आगामी 11 वे एजुकेटेड परिचय सम्मेलन सहित संगठनात्मक विषयों पर होगी चर्चा
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक आगामी 5 जून 2022 को मंच की जांजगीर-चांपा जिला इकाई के आतिथ्य में होटल ड्रीम प्वाइंट जांजगीर में सुबह 11:30 बजे से रखी गई है
उक्ताशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जांजगीर,महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संध्या अग्रवाल रायपुर,आतिथ्य शाखा जांजगीर-चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष आशीष गोयल एवं जिला महामंत्री चिराग अग्रवाल लल्ली शक्ति ने बताया कि 5 जून को आयोजित बैठक में मार्गदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,एवं हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, तथा बैठक का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना एवं आरती के साथ होगा, तत्पश्चात आगंतुक सभी पदाधिकारियों के परिचय सत्र के साथ ही प्रांतीय कार्यसमिति के जिला तथा स्थानीय इकाइयों के पदाधिकारी/ सदस्यों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुति एवं मंच द्वारा आगामी 13 एवं 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला में होने वाले अग्रवाल समाज के अखिल भारतीय 11वें एजुकेटेड विवाह योग्य युवक/ युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी,साथ ही परिचय सम्मेलन की प्रचार सामग्री का वितरण किया जाएगा
मंच के प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर ने बताया कि उपरोक्त प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया जांजगीर के विशेष प्रयासों से जांजगीर चांपा जिला इकाई द्वारा किया जा रहा है, तथा बैठक में दोपहर भोजन की व्यवस्था भी बैठक स्थल पर ही रखी गई है, साथ ही बैठक में मंच की जिला इकाइयों तथा स्थानीय इकाइयों की मजबूती सहित संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे, प्रांतीय महामंत्री नितेश अग्रवाल ने समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिले के पदाधिकारी एवं स्थानीय इकाईयों के सभी पदाधिकारी सदस्यों को तथा महिला विंग के भी सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को आवश्यक रूप से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है
छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की जांजगीर-चांपा जिले में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, जांजगीर-चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष आशीष गोयल सहित पूरी टीम जोर-शोर से जुटी हुई है, तथा जिला इकाई द्वारा पूरे प्रदेश के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को इस बैठक में आमंत्रित करने हेतु आग्रह किया जा रहा है, एवं जिला अध्यक्ष आशीष गोयल ने जांजगीर-चांपा जिले की सभी स्थानीय इकाइयों के भी पदाधिकारी/सदस्यों को इस बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने का आग्रह किया है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)