सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले स्कूली बच्चों को भी दी जाएगा प्रोत्साहन राशि का चेक
सक्ति-शक्ति शहर के हटरी धर्मशाला स्थित प्रथम मंजिल के सभागार में 26 मई को सुबह 11:00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत विगत दिनों दसवीं-बारहवीं की संपन्न बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में टॉपर रहे शक्ति जिले के बच्चों का सम्मान करेंगे
उक्तआशय की जानकारी देते हुए नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि 26 मई को सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें शक्ति जिले के टॉपर बच्चों के साथ ही विगत दिनों छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा शहर के बालक हाईस्कूल में संपन्न स्कूली छात्र/छात्राओं के संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा उपरोक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले समस्त बच्चों को प्रति छात्र दो 2000/-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी तथा उपरोक्त घोषणा के अनुरूप 26 मई को विधानसभा अध्यक्ष महंत के हाथों करीब 368 स्कूली बच्चों को उपरोक्त राशि का चेक भी प्रदान किया जाएगा
तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि विगत महीनों संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों ने सहभागीता की थी, जिसमें कि 368 बच्चों को प्रथम चरण में प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया जाएगा, तथा इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन देने की दिशा में स्थानीय विधायक एवं विधान सभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत निरंतर सक्रियता के साथ पहल करते हैं, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले अगले सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की अनुकरणीय पहल की थी, जिसका सभी ने स्वागत भी किया था, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने 26 मई को ऐसे सभी स्कूली बच्चे जिन्होंने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा संपन्न बालक हाई स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागीता की थी, तथा जिले के बोर्ड परीक्षाओं के सभी टॉपर छात्र/ छात्राओं को उपरोक्त समारोह में ससम्मान उपस्थित होने का आग्रह किया है
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)