July 11, 2025

अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने कहा बर्बरता पूर्ण अनैतिक, झूठे कार्यवाही के विरोध में कराई जाए उचित एवं कठोर कार्रवाई।
कुम्हारी। विगत दिनों बिलासपुर जिले के कान्हा पचपेड़ी ग्राम चिल्हाटी निवासी छोटे लाल यादव पिता चेनू यादव उम्र 31 वर्ष को आबकारी विभाग के द्वारा पकड़ कर जबरदस्ती बिलासपुर ले जाकर 20लीटर कच्ची शराब रखने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया था। जबकि ग्रामीणों के अनुसार वहां एक बूंद भी कच्ची शराब नहीं मिली थी।
जेल में उसकी खराब हालत को देखते हुए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया । पोस्टमॉर्टम करने के पहले परिजनों ने मृतक का फोटो खींच लिया जिसमें उसके शरीर का हर अंग चोटग्रस्त स्पष्ट दिखाई देता है । इस संबंध में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि इस बर्बरता पूर्ण अनैतिक, झूठे कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्यपाल अनुसूइया उईके के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर उक्त दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सही जांच किए जाने तथा मृतक के आश्रितों को मुआवजा प्रदान करने एवं आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी सिपाहियों एवं जेल के अधीनस्थ कर्मचारियों पर जांच कर उचित एवं कठोर कार्रवाई करने का आदेश पारित करने की मांग की गई है।

Spread the love