बालोद- शनिवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एक बार फिर परिणामों में बालोद जिले के दबदबा दिखाई दिया। जिला मुख्यालय बालोद से लगे ग्राम झलमला में स्तिथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 12वीं के छात्र रितेश साहू ने टॉप टेन में जगह बनाई हैं। 95.60% अंक लाकर पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर हैं। रितेश की इस कामयाबी से परिजनों में खुशी का माहौल हैं साथ ही स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक तथा ग्रामवासी भी रितेश की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। सामान्य परिवार का यह छात्र प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रो की गिनती में रहा है। इनके पिता प्यारेलाल साहू भी उसी स्कूल में शिक्षक है जहां पर रितेश अपनी पढ़ाई कर रहा है। अपनी बेटे के इस कामयाबी से माता-पिता खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। परिणाम के बाद से ही रितेश के घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा। हालांकि इस मौके पर रितेश घर से दूर लखनऊ में एनडीए की तैयारी कर रहा हैं। रितेश साहू से पायनियर ने फोन पर बधाई देते हुए चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे देश की सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहते है। 12वीं के परीक्षा के बाद से ही बीते एक बाद से लखनऊ में एनडीए की कोचिंग कर रहा हैं। उनका सपना नेवी अफसर बनने का है। रितेश अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते है। रितेश बताते है कि प्रदेश में चौथा स्थान में आने की खबर जैसे ही उन्हें मिली तो लखनऊ में भी कोचिंग के सभी दोस्त, टीचर एवं हॉस्टल की वार्डन ने भी मिठाई खिलाकर शुभकामना दी। वही रितेश की इस उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भी फोन पर बात कर बधाई दी साथ ही भविष्य में हर सम्भव मदद करने की बात भी कही है। वही जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने भी जिले के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)