December 10, 2024

सुनैना भारती को मिला बेस्ट मेकअप अवार्ड

बचेली-जे के फाउंडेशन द्वारा जे के इंडिया यूनिवर्स 2022 का आयोजन नॉर्थ गोवा में स्थित होटल ग्रैंडईयर में 01 मई को रखा गया था।जिसमें बचेली निवासी सुनैना भारती जो कि सुनैना मेकओवर की संचालक है जिसने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं 4 सेलिब्रिटी व 20 मॉडलों का मेकओवर कर अपने उत्कृष्ट कला से सभी का मन मोह लिया जिससे प्रसन्न होकर सुनैना भारती को बेस्ट मेकअप अवार्ड एवं सर्टिफिकेट देकर जया रेड्डी मिस एशीया 2021 ने सम्मानित किया वही मेकअप आर्टिस्ट अभिलाषा राठौर,प्रियंका,फिरोजा एवं उनके टीम का भी सम्मान  किया गया जिससे दंतेवाड़ा जिला सहित लौह नगरी वासियों में हर्ष व्याप्त है इससे पूर्व में भी  12 सितंबर को आयोजित छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिग ब्यूटी शो एंड ब्राइडल शो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी  उक्त प्रतियोगिता में भी सुनैना मेकओवर एंड एकेडमी की संचालक सुनैना भारती को बेस्ट टैलेंट एवं मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड देकर सम्मान किया गया था।

Spread the love