September 17, 2024

आकाशीय बिजली गिरने से 3 गायों की मौत

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से 3 गायों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि आकाशीय बिजली गढ़मिरी के पूतमारका गांव में गिरी है. जिसकी चपेट में 3 गाय आ गए. दरअसल कल बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बरसात दर्ज हुई है। बस्तानार में 4 और गीदम में एक मिलीमीटर बरसात मापी गई है। कुछ अन्य स्थानों पर भी बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग की अनुमान है कि आज सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के उत्तरी हिस्से यानी राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम और बेमेतरा में लू चल सकती है। 20 अप्रैल को इन चार संभागों में बड़ा परिवर्तन की संभावना नहीं है। वहीं बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की बरसात हो सकती है। आकाशीय बिजली और ओले गिरने की भी संभावना बन रही है।

Spread the love