मामला नगर पंचायत अड़भार की 13 अप्रैल को संपन्न परिषद की बैठक का
विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने करी वार्ड क्रमांक-14 के पार्षद द्वारा गाली गलौज की शिकायत
सक्ती-नगर पंचायत अड़भार की 13 अप्रैल 2022 को संपन्न परिषद की बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग से वार्ड क्रमांक- 14 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा बैठक कार्यवाही के दौरान उनसे व्यक्तिगत गाली गलौज किए जाने की शिकायत नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत को करते हुए उक्त पार्षद पर उचित एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, तथा इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने 13 अप्रैल 2022 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अड़भार को एक पत्र प्रेषित कर बताया है कि 13 अप्रैल को नगर पंचायत अड़भार की परिषद की बैठक आयोजित थी, तथा इस परिषद की बैठक में वे विधायक प्रतिनिधि की हैसियत से मौजूद थे,एवं बैठक में शुरू से अंत तक परिषद में लाए गए प्रस्तावों पर एल्डरमैन नवधा मोरे द्वारा हस्तक्षेप किया गया, किंतु उनके हस्तक्षेप पर किसी भी पार्षद द्वारा कोई चर्चा एवं टिप्पणी नहीं की गई, किंतु उन्होंने जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी से परिषद की बैठक की सूचना पार्षदों को कितने दिन पूर्व दी जाती है इसकी जानकारी लेने जा रही थी, तभी अचानक वार्ड क्रमांक- 14 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा उनके साथ व्यक्तिगत गाली गलौज की गई तथा उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से सिर्फ इस बात को लेकर बैठक के दौरान ही जानकारी चाही थी, क्योंकि नगर पंचायत के पार्षद घनश्याम देवांगन द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कहा गया था कि हमें बैठक की सूचना अल्प समय में दी गई है, तथा ज्योतिष गर्ग के अनुसार मैंने इसकी नियमतःजानकारी ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चाही थी, एवं ज्योतिष गर्ग ने बताया कि नगर पंचायत की इस परिषद की संपन्न बैठक के दौरान मेरे साथ वार्ड- क्रमांक 14 के पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा व्यक्तिगत गाली गलौज की गई, इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, राजस्व निरीक्षक योगेंद्र कुमार कर्ष, निर्देश तिवारी भी उपस्थित थे, तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, कमलेश्वरी गर्ग, एल्डरमैन राजेंद्र कुमार देवांगन, शांति उरांव, पार्षद राजेश साहू, एल्डरमैन हरी बरेठ के भी हस्ताक्षर हैं
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)