July 1, 2025

शक्ति में बालाजी ब्यूटीज की ग्रैंड ओपनिंग 10 अप्रैल को,शहर के प्रतिष्ठित बालाजी गारमेंट्स का संस्थान है बालाजी ब्यूटीज

सक्ती- शक्ति शहर के बुधवारी बाजार गौरव पथ मार्ग पर प्रतिष्ठित संस्थान बालाजी गारमेंट्स के नए संस्थान बालाजी ब्यूटीज की ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी 10 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से आयोजित की गई है, तथा बालाजी ब्यूटी के संचालक अनिल दरयानी एवं अंकित दरयानी ने समस्त नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों को 10 अप्रैल को आयोजित नए प्रतिष्ठान बालाजी ब्यूटीज की ओपनिंग सेरेमनी में आमंत्रित करते हुए सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है

उल्लेखित हो कि बालाजी गारमेंट्स शक्ति शहर सहित पूरे अंचल का दशकों पुराना विश्वसनीय प्रतिष्ठान है, तथा अब इस प्रतिष्ठान द्वारा अपने नए संस्थान बालाजी ब्यूटीज का शुभारंभ किया जा रहा है

Spread the love