September 18, 2024

चंद्रपुर के सरस्वती अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सम्पन्न हुआ वार्षिक उत्सव

सक्ती-चंद्रपुर नगर के प्रतिष्ठित सरस्वती अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग राज्यों के विशेष नृत्यों को प्रस्तुत किया साथ ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीतों एवं नृत्यों ने भी आगंतुकों का मन मोह लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात पटेल (एसडीओपी सारंगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन विश्वकर्मा (सीएमओ चंद्रपुर) ,देवेश सिंह राठौर (थाना प्रभारी चंद्रपुर) भूपेंद्र सिंहदेव के साथ समलाई बाल कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य नवरीन खान ने सभी बच्चों के प्रस्तुतियों की सराहना की तथा आगंतुकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

Spread the love