July 1, 2025

राष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह 27 को होगा आयोजित,बॉयोग्राफी/आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च

सक्ती- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं चाम्पा प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कोसा, कांसा और कंचन की नगरी चाम्पा में राष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन 27 मार्च को किया जा रहा है, इस आयोजन में देश भर के महिला पत्रकारों, साहित्यकारों, शिक्षिकाओं, चिकित्सकों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, इंजीनियरों, प्रशासनिक सेवा तथा अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहीं अन्य महिलायें सम्मानित किए जायेंगे। इस सम्मान समारोह में भाग लेने के इच्छुक महिलाओं को अपना बॉयोग्राफी तथा आवेदन 20 मार्च तक ईमेल-जनआवाजचाम्पा एट द रेट जीमेल डॉट कॉम अथवा प्रमुखवक्ता एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर या व्हाट्सएप नम्बर 9425223218 अथवा 9303129570 पर भेजना अनिवार्य है,इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह बाबरा भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Spread the love