सक्ती-राष्ट्रीय साधन पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर 27 फरवरी रविवार को 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई इसी अवसर पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी के छात्र तुषार जयसवाल ने भी अपनी सहभागिता निभाई और बच्चों को को पोलियो की खुराक पिलाई तुषार जयसवाल ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ लोकेश टिंडे डॉ दिलीप झा डॉ शिवानी पालीवाल के निर्देश पर वह शामिल हुए और उन्होंने कहा इसमें नियमित टीकाकरण से छूट है 2 साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं के संबंधित टीके लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष का पहला चरण फरवरी में आयोजित किया किया जा रहा है और तीसरा चरण अप्रैल से संचालित किया जाएगा गौरतलब है कि वर्ष 1995 से प्रारंभ किए गए पल्स पोलियो क्यों यह 27 वर्ष है। सक्ती नगर में 27 फरवरी को पल्स पोलियो महाभियान के शुभारंभ अवसर पर सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जयसवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दादू जयसवाल, भाई महबूब, अधिवक्ता गिरधर जयसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल थावइत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)